• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi conducts Niti aayog meeting
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (11:08 IST)

नीति आयोग की बैठक में कौन शामिल, कौन नहीं आया?

नीति आयोग की बैठक में कौन शामिल, कौन नहीं आया? - PM Modi conducts Niti aayog meeting
Niti Aayog : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई राज्यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हुए। हालांकि कई विपक्ष शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्री बैठक में नहीं आए।
 
बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन मांझी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल हुए। इस बैठक में महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हुए। 
 
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी नीति आयोग की बैठक में शामिल हुईं। वह गैर एनडीए शासित राज्यों से बैठक में शामिल होने वाली एकमात्र मुख्यमंत्री है। उन्होंने बैठक में अपनी आवाज विपक्ष के तौर पर मुखर करने का फैसला किया है। 

बिहार सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेेेेमंत सोरेन भी नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे। नीतीश का बैठक में नहीं पहुंचना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा।
 
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्‍डी, तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री स्टालिन, केरल सीएम पिनाराई विजयन समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए।
Edited by : Nrapendra Gupta