बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kargil vijay diwas PM Modi attacks opposition on agnipath
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (12:38 IST)

कारगिल विजय दिवस के 25 साल, पीएम मोदी ने अग्निपथ पर विपक्ष को घेरा

पीएम मोदी ने कारगिल वार मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

modi in kargil
Kargil vijay diwas 2024 : कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रास जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने अग्निपथ योजना, वन रैंक वन पेंशन को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला किया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में हमने डिफेंस रिफॉर्म को रक्षा क्षेत्र की पहली प्राथमिकता बनाया। इन रिफॉर्म्स के कारण आज हमारी सेनाएं ज्यादा सक्षम हुई। उन्होंने कहा कि सेना की ओर से साहसिक निर्णय का कारण अग्निपथ स्कीम भी है। भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना ये हम सबकी चिंता बढ़ाता रहा है। यह विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई।
 
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब, नेताओं को सलाम करना, परेड करना। हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की आस्था, 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी और देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी है।
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म में भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति करते हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया। ये वही लोग हैं, जिन्होंने वायु सेना को आधुनिक विमान न मिले।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस महत्वपूर्ण सपने को एड्रेस किया है। अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना और सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है। अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। भारत के अधिक से अधिक युवा मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएंगे। निजी क्षेत्र ने भी अग्निवीर को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला। हमारी सरकार ने इसे लागू किया। ये वही लोग हैं, जिन्होंने वार मेमोरियल नहीं बनाया। सेना के जवानों को प्रर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं दी। ये वही लोग हैं जो कारगिल विजय दिवस को भी नहीं मनाते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta