Weather Updates: दिल्ली और नोएडा (Delhi and Noida) के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश (rain) से मौसम काफी ठंडा हो गया है। तड़के 3 बजे से ही मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 जुलाई तक के लिए बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली में शनिवार तक के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है।
दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है और लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के लिए दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देश के अन्य राज्यों में से महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी वर्षा जारी है।
मुंबई में बारिश से 11 उड़ानें रद्द, 10 के मार्ग परिवर्तित : मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण गुरुवार को कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 10 उड़ानों को आसपास के हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किया गया। मुंबई हवाई अड्डे पर दृश्यता 300 मीटर तक कम हो जाने के कारण 'रनवे' पर संचालन को 2 बार रोकना पड़ा। विमानन कंपनी ने यात्रियों को महानगर के कुछ हिस्सों में यातायात जाम और जल-जमाव के मद्देनजर हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचने का परामर्श जारी किया।
हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि प्रतिकूल मौसम और कम दृश्यता के कारण रनवे संचालन पहले सुबह 8.32 बजे से 8.43 बजे तक 11 मिनट के लिए रोका गया और फिर पूर्वाह्न 10.36 से 10.55 बजे तक 19 मिनट के लिए रोका गया। भारी बारिश के कारण दृश्यता 300 मीटर तक गिर गई।
दिन के समय आने-जाने वाली कुल 11 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें इंडिगो की 10 उड़ानें शामिल थीं, वहीं एयर इंडिया ने मुंबई से रवाना होने वाली 1 उड़ान रद्द की। इसके अलावा 10 उड़ानें अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, इंदौर और गोवा के मोपा हवाई अड्डे जैसे आस-पास के हवाई अड्डों पर परिवर्तित की गईं।
सूत्र ने बताया कि सभी उड़ानें बाद में मुंबई पहुंचीं। एयर इंडिया ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मुंबई में भारी बारिश से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है और इसके परिणामस्वरूप कुछ उड़ानें रद्द की गईं और कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए।
पुणे में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत : महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार को भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया और यहां वर्षाजनित घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। बारिश से शहर के निचले इलाकों में कई घरों और आवासीय सोसायटी में पानी भर गया जिसके बाद यहां से लोगों को निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिले का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि एहतियाती उपायों के तौर पर सेना की टीमों को सिंहगढ़ मार्ग पर एकता नगर में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी भी इलाके में मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लवासा में भूस्खलन वाले स्थल पर बचाव अभियान जारी है। पवार ने कहा कि भूस्खलन से कुछ बंगले प्रभावित हुए हैं और 3 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकतर इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। पुणे शहर और वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका समेत जिलों के अन्य हिस्सों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड क्षेत्र में नदी पर बना पुल ढहा : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार को भारी बारिश होने के कारण एक छोटी नदी पर बना पुल ढह गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह पुल कस्बे शिवथर और समर्थ शिवथर गांव को जोड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस पुल पर वाहनों का आवागमन नहीं होता था लेकिन स्थानीय लोग समर्थ शिवथर में अपने खेतों तक पहुंचने के इस पुल का उपयोग करते थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय रायगढ़ जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए 'रेड' अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान दौसा में 20 सेंटीमीटर (सेमी), करौली में 13 सेमी, बसवा में 11 सेमी, सवाई माधोपुर के बौंली में 9 सेमी, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 9 सेमी और राज्य के अनेक स्थानों पर 7 सेमी से एक सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक कोटा में 60.6 मिलीमीटर (मिमी), सीकर में 32 मिमी, राजधानी जयपुर में 25.8 मिमी और चित्तौड़गढ़-बीकानेर में बूंदाबांदी दर्ज की गई, वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।
बीकानेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के संगरिया में 38 डिग्री, पिलानी में 37.5 डिग्री, फलोदी में 37.4 डिग्री, धौलपुर में 37.2 डिग्री और अन्य स्थानों पर 35.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं राज्य के सभी स्थानों पर बीती रात का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से आने वाले 4 से 5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद : देहरादून जिले में गरज के साथ भारी बारिश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने यहां जारी एक आदेश में कहा है कि एनडीएमए द्वारा देहरादून के लिए भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है जिसे देखते हुए शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। समुद्र तल से मानसून की द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, खजुराहो, डाल्टनगंज, कैनिंग से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही है।
समुद्र तल से 4.5 से 7.6 किलोमीटर ऊपर लगभग 21 डिग्री उत्तर में दक्षिण की ओर झुका हुआ कतरनी क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण गुजरात-केरल तट के साथ समुद्र तल से अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। गुजरात और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश हुई। मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई।
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, विदर्भ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 26 जुलाई को दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta