सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 26 july
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (10:53 IST)

live : कारगिल विजय दिवस के 25 साल, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

modi in kargil
live updates : कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पल पल की जानकारी...


10:51 AM, 26th Jul
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेना मतलब देश की आस्था।
-सेना के रिफॉर्म पर राजनीति गलत। राजनीति नहीं राष्‍ट्रनीति पर काम।
-अग्निथ का लक्ष्य सेना को युवा बनाना।
-वो कारगिल की विजय को नजरअंदाज करते थे।
-देश के युवाओं को गुमराह ना करें। 
-लद्दाख के लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ें। इज ऑफ लिविंग बढ़े इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
-लद्दाख के बजट को 6000 करोड़ दिया गया। करीब 6 गुना बजट में बढ़ोतरी की गई है।

10:20 AM, 26th Jul
- पीएम मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे। शूरवीरों को आदरपूर्ण नमन।
- राष्‍ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। देश वीरों के प्रति कृतज्ञ।
- कारगिल में हमने साहस और संयम का परिचय दिया।
- कारगिल में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।
- पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सका। वह आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
-आतंकी आका सुन लें वे हमेशा हारेंगे।
-पीएम ने कहा कि यहां से आतंकवाद के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई दे रही है।
-मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। -साथियों लद्दाख हो या फिर जम्मू कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।
 

09:40 AM, 26th Jul
पीएम मोदी ने द्रास में स्थित कारगिल वार मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

09:39 AM, 26th Jul
-कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल वार मेमोरियल पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित।
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।
-कुछ ही देर में कारगिल वार ममोरियल पहुंचेंगे पीएम मोदी। शिंकुन ला टनल का करेंगे उद्घाटन।