Gyanvapi Masjid Case : शिवलिंग मिलने के दावे पर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, औवेसी बोले- मस्जिद थी है और रहेगी
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। आज सर्वे का आखिरी दिन था और दावा किया गया है कि तीसरे दिन सबूत नहीं साक्षात भोलेनाथ ही ज्ञानवापी परिसर में मिल गए हैं। सर्वे टीम के मुख्य सदस्य सोहनलाल आर्य ने बाहर आकर कहा कि नंदी का 350 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है। हमारा देश नियम, कानून और संविधान से चलता है।
इस पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मूर्तियों की खोज के साथ हिंदू-मुस्लिम समझौते के लिए मंच तैयार है। सबसे अच्छा यह है कि मस्जिद को कहीं और बनाया जाए और ज्ञानी वापी विश्वनाथ मंदिर को उसके प्राचीन स्थल पर बहाल किया जाए। हमारे पास यह साबित करने के लिए औरंगजेब का फरमान है कि उसके आदेश पर मंदिर को तोड़ा गया था। इस बीच AIMIM प्रमुख औवेसी का बयान भी सामने आया है।
ओवैसी बोले- मस्जिद थी और रहेगी : इस पूरे मामले पर ओवैसी ने कहा कि मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। ज्ञानवापी मस्जिद थी है और रहेगी। ओवैसी ने गुजरात के अहमदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।