गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Survey work completed in Gyanvapi, Hindu side claims - Shivling found from the pond of Vajukhana
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मई 2022 (12:40 IST)

ज्ञानवापी में सर्वे का काम पूरा, हिन्दू पक्ष का दावा- वजूखाने के तालाब से मिला शिवलिंग

Kashi Vishwanath Gyanvapi masjid
वाराणसी। कोर्ट के आदेश के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम सोमवार को पूरा हो गया। इस बीच, हिन्दू पक्ष ने दावा किया है कि वजूकाने के तालाब से शिवलिंग मिला है। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। 
 
हालांकि आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हिन्दू पक्ष का दावा है‍ कि ज्ञानवापी मस्जिद के तालाब से 12 फुट का शिवलिंग मिला है। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने ऐसी किसी भी चीज के मिलने से इंकार किया है।
 
इससे पहले सर्वे के दौरान त्रिशूल, स्वस्तिक, खंडित मूर्तियों के विग्रह आदि मिलने की बात कही गई थी। सर्वे टीम में शामिल वादी पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने मीडिया से कहा कि सर्वे में बाबा (शिवलिंग) मिल गए हैं। उन्होंने दावा किया कि गुंबद, दीवार और फर्श के सर्वे के दौरान कई साक्ष्य दबे हुए से दिखे। 
 
जानकारी के मुताबिक सोमवार को तहखाने के अंदर एक हिस्से में जमा मलबे व पानी को निकाल कर वीडियोग्राफी कराई गई।  ज्ञानवापी के गुंबद की आज फिर वीडियोग्राफी कराई गई। हाई लैंस कैमरे से इसकी बनावट की फोटोग्राफी भी की गई।