गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices are stable for 73 days
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जनवरी 2022 (09:12 IST)

कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच 73 दिन से स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के भाव

कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच 73 दिन से स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के भाव - Petrol diesel prices are stable for 73 days
नई दिल्ली। आईओसीएल ने सप्ताह के आज पहले दिन सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आंकड़ों और दिनों पर नजर डाली जाए तो पिछले 73 दिन से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर, 2021 से बदलाव नहीं हुआ है। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर घटाया था।
 
हालांकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑइल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। 1 दिसंबर को यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। उसके बाद से इसके दाम बढ़ रहे हैं और यह अभी 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑइल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में ईंधन कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
 
4 महानगरों में से दिल्ली में दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।
ये भी पढ़ें
Gurugram में BSF के डिप्टी कमांडेंट पर 125 Crore की ठगी का आरोप, घर से मिला 14 करोड़ का कैश