मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. People in urban areas do not know worth of Rs 6000, says Agriculture Minister
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (08:42 IST)

मोदी के मंत्री बोले, शहरों के लोग क्या जानें 6,000 रुपए का मूल्य

मोदी के मंत्री बोले, शहरों के लोग क्या जानें 6,000 रुपए का मूल्य - People in urban areas do not know worth of Rs 6000, says Agriculture Minister
नई दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि जो लोग शहरों में रहते हैं, वे 6,000 रुपए का मूल्य नहीं समझ सकते। मंत्री का यह बयान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर लगातार हो रही आलोचना के बीच आया है।
 
सिंह ने बुधवार को कहा, 'शहरों में रहने वाले लोग 6,000 रुपए का मोल क्या जानें, वह तो एक बार रेस्तरां में खाने पर इतना खर्च कर देते हैं। यह किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। किसी ग्रामीण से इस बारे में पूछिए, तब आपको इसकी कीमत पता चलेगी।'
 
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपए वार्षिक की आर्थिक मदद देगी जिसका भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा। इससे करीब 12 करोड़ किसानों के हर साल लाभांवित होने की संभावना है। विपक्ष इस राशि को लेकर सत्ताधारी पार्टी पर लगातार हमला करता रहा है और इसे कृषक समुदाय का अपमान और इस राशि को नाकाफी बता रहा है।
 
14वें कृषि विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र के मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम- किसान योजना से छोटे और सीमांत किसानों को काफी राहत मिलेगी। 
 
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने 2019-20 के अंतरिम बजट में 75,000 करोड़ रुपए की पीएम- किसाना योजना की घोषणा की है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को गोरखपुर में इस योजना की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें
रासायनिक गोदामों में लगी आग, पूरा अपार्टमेंट जलकर खाक, 69 की मौत