• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dhaka fire: 69 die in apartment used as chemical store
Written By
Last Updated :ढाका , गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (09:17 IST)

रासायनिक गोदामों में लगी आग, पूरा अपार्टमेंट जलकर खाक, 69 की मौत

रासायनिक गोदामों में लगी आग, पूरा अपार्टमेंट जलकर खाक, 69 की मौत - Dhaka fire: 69 die in apartment used as chemical store
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए।
 
बांग्लादेश के दमकल विभाग के प्रमुख अली अहमद ने बताया, 'अभी तक हमने 69 शव बरामद किए हैं। शवों की संख्या बढ़ सकती है। तलाश अभियान चल रहा है।'
 
उन्होंने बताया कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार में आग गैस सिलेंडर से लगी होगी जिसके बाद वह तेजी से पूरी इमारत में फैल गई जहां ज्वलनशील पदार्थ भंडार करके रखे हुए थे। आग की लपटें उससे जुड़ी चार इमारतों तक भी फैल गई। इन इमारतों में प्लास्टिक के दाने और बॉडी स्प्रे रखे जाते थे इसके अलावा रासायनिक गोदामों के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। जब आग लगी तब ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इसलिए लोग भाग नहीं पाए। जिस जगह आग लगी वहां गलियां बेहद संकरी हैं।
 
एक अन्य दमकल अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि आग बुधवार रात को 10 बजकर 40 मिनट पर लगी। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन 200 से अधिक दमकलकर्मियों के अथक प्रयासों के बावजूद आग नहीं बुझ पाई। 
 
उन्होंने कहा, 'इसमें समय लगेगा। यह आग की अन्य घटना की तरह नहीं है।' वहां भंडार करके रखे हुए उच्च ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है।
 
ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि कम से कम 45 लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। ढाका की एक पुरानी इमारत में 2010 में आग की ऐसी ही घटना में 120 से अधिक लोग मारे गए थे। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा और बेटे नकुलनाथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!