दिल्ली में फिर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, तीन दिनों में तीसरी घटना
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार सुबह नारायणा फैक्टरी में आग लग गई। पिछले 3 दिनों में आग लगने की लगातार तीसरी घटना है।
आग पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाड़ियों को लगाया गया है। बताया जा रहा है, जहां आग लगी, आर्चीज की फैक्टरी है। खबरे हैं कि इस आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है।
दिल्ली में आग लगने की यह तीसरी घटना है। मंगलवार को करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में आधी रात को आग लग गई थी। इसमें 17 लोगों की जान चली गई थी।
इसके बाद बुधवार को दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में भीषण आग के कारण 250 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी। (फोटो सौजन्य : एएनआई)