• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi minister controversial statement on Petrol
Written By
Last Modified: रविवार, 16 सितम्बर 2018 (16:51 IST)

मोदी के मंत्री बोले, मुफ्त में मिलता है पेट्रोल, बवाल मचने पर मांगी माफी

मोदी के मंत्री बोले, मुफ्त में मिलता है पेट्रोल, बवाल मचने पर मांगी माफी - Modi minister controversial statement on Petrol
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अपने उस बयान पर माफी मांग ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं क्योंकि वह एक मंत्री हैं और इस वजह से उन्हें पेट्रोल मुफ्त में मिलता है। 
 
बता दें कि शनिवार को अपने एक बयान में आठवले ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा था, मैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नहीं हूं क्योंकि मैं मंत्री हूं। मेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा लेकिन जनता परेशान है। इसे समझ सकते हैं और कीमतें कम करने का दायित्व सरकार का है।' 
 
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। खासकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आठवले के इस बयान की खूब आलोचना की। इस बीच अठावले ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांगी है।   
 
मोदी सरकार में मंत्री अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है पर राज्यों को भी इसके लिए कोशिश करनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल डीजल के भाव कम करने हैं तो राज्यों को भी इसके लिए कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इसमें राज्य सरकार के भी कर होते हैं, केंद्र के भी कर होते हैं। इन्हें कम करने पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं।
ये भी पढ़ें
चीन पर नए शुल्क लगाने की तैयारी में ट्रंप, तेज होगा ट्रेड वॉर