• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Paytm, Paytm transaction, digital payment facility
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (19:42 IST)

पेटीएम में इस साल 2 अरब लेनदेन की उम्‍मीद

Paytm
बेंगलुरु। डिजिटल भुगतान की सुविधा देने वाली पेटीएम को इस साल की समाप्ति दो अरब लेनदेन के साथ होने की उम्मीद है, जो कि उसके खुद के अनुमान से काफी अधिक है।
डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसका लक्ष्य हर बैंक खाते से जुड़कर सार्वभौमिक भुगतान एप बनने का है। कंपनी ने यह भी कहा कि दीर्घकाल में उसकी अमेरिकी बाजार में प्रवेश की आकांक्षा है, क्योंकि उसे वहां अवसर दिख रहा है।
 
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, पेटीएम इस साल दो अरब लेनदेन करने के रास्ते पर है। व्यक्तिगत रूप से मैं भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि 2016 ऐसे समाप्त होगा। 
 
उन्होंने कहा, यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के साथ कनेक्टिविटी से हम प्रत्येक बैंक खातों के लिए भुगतान एप बन जाएंगे। शर्मा ने कहा, पेटीएम यूपीआई के साथ भागीदारी से प्रत्येक बैंक खातों से जुड़ा हुआ सार्वभौमिक भुगतान एप बनना चाहता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जयललिता के घर को 'स्मारक' में बदलने का आग्रह