शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. J Jayalalitha, Jayalalitha, TNCC, Vedha Nilayam
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (19:51 IST)

जयललिता के घर को 'स्मारक' में बदलने का आग्रह

J Jayalalitha
इरोड। टीएनसीसी ने गुरुवार को चेन्नई के पोइस गार्डन में स्थित दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास ‘वेधा निलायम’ को उनके स्मारक में बदलने का अनुरोध किया। इसको स्मारक बनाने से पहले राज्य सरकार इसका अधिग्रहण कर ले।
टीएनसीसी अध्यक्ष एस तिरूनावुक्कारसू ने कहा कि लोगों को जयललिता द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को देखने की इजाजत दी जानी चाहिए। उन्होंने जयललिता की बीमारी और फिर निधन को लेकर दुख और सदमे से 77 लोगों की मौत पर भी दुख जताया।
 
पुडुचेरी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्षी अन्नाद्रमुक ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के समक्ष आज एक याचिका प्रस्तुत कर उनसे अनुरोध किया कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश में जयललिता की आदम कद की कांस्य की मूर्ति स्थापित करे।
 
अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने बताया कि नारायणसामी ने प्रतिधिमंडल से कहा कि इस बाबत फैसला लेने के लिए कैबिनेट की एक बैठक बुलाई जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ई-पेमेंट पर रियायतें, कहां मिलेगा कितना फायदा, जानें...