1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan attacks 15 cities of India
Last Updated : गुरुवार, 8 मई 2025 (16:27 IST)

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

Pakistan attacks
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्‍तान में टसल अब गंभीर हो गई है। गुरुवार को पाकिस्‍तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है।  बता दें कि पाकिस्‍तान ने अमृतसर, जालंधर, अवंतिपुरा, श्रीनगर, जम्‍मू, पठानकोट, लुधियाना, कपूरथला, आदमपुर, बठिंडा, नल, फलोदी, उत्‍तरलाई, भुज समेत 15 शहरों पर हमले की कोशिश की। इस दौरान भारत ने एस 400 एयर डिफेंस सिस्‍टम का पहली बार इस्‍तेमाल किया है।

यहां भी हमले की कोशिश : पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक और अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, भुज जैसे अहम ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश हुई।
Indian Army
भारत ने जुटाए सबूत : बता दें तनाव के बीच भारत की तैयारियां पहले से मुकम्मल थीं। Integrated Counter-UAS Grid और Air Defence Systems ने इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। अब उन ड्रोन और मिसाइलों का मलबा देश के अलग-अलग हिस्सों से बरामद किया जा रहा है – जो इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान ने हमला किया था।
Edited By: Navin Rangiyal