मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Over 3300 dengue cases reported in Delhi this year
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (16:46 IST)

MCD ने दी जानकारी, दिल्ली में इस साल डेंगू के 3300 से अधिक मामले आए सामने, एक भी मौत नहीं

MCD ने दी जानकारी, दिल्ली में इस साल डेंगू के 3300 से अधिक मामले आए सामने, एक भी मौत नहीं - Over 3300 dengue cases reported in Delhi this year
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर के पहले साढ़े 3 सप्ताह में डेंगू के 1,100 से अधिक मामले सामने आए हैं जिससे इस साल सामने आए इसके कुल मामले बढ़कर 3,300 से अधिक हो गए हैं। एमसीडी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी।
 
इस साल अक्टूबर में डेंगू के 1,238 मामले सामने आए थे। 18 नवंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 3,044 थी और तब से 25 नवंबर तक 279 और मामले सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल मलेरिया के 230 मामले और चिकनगुनिया के 44 मामले भी सामने आए हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार सामने आए कुल 3,323 मामलों में से 693 सितंबर में आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 25 नवंबर की अवधि में 4,645 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी।
 
2015 में दिल्ली में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था, तब अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 पार हो गई थी। सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले सामने आए थे।
 
एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 18 नवंबर तक 1,67,319 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। अधिकारियों ने मच्छर पैदा करने वाली स्थितियों के लिए 1,17,868 कानूनी नोटिस जारी किए हैं और अब तक 45,606 मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
टिहरी में तेंदुए ने किशोर को बनाया निवाला, 1 किमी दूर जंगल में मिला शव