बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan recovers from dengue
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (14:28 IST)

डेंगू से उबरे सलमान खान, शुरू करेंगे 'बिग बॉस 16' की शूटिंग

salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार बीते दिनों डेंगू से पीड़ित हो गए थे। इसके बाद सलमान ने अपनी सभी फिल्म और शो की शूटिंग रोक दी थी। अब सलमान खान डेंगू से उबर गए हैं और जल्द ही वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की शूटिंग फिर शुरू करेंगे।

 
सलमान खान 2010 से रियलिटी शो 'बिग बॉस' की मेजबानी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्हें डेंगू हो गया था और इसलिए वह शो के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए थे। उनकी जगह करण जौहर बिग बॉस को होस्ट करते दिखे थे। 
 
सलमान खान अब ठीक हो रहे हैं। अभी थोड़ी कमजोरी है, लेकिन डेंगू से उबर गए हैं। अभिनेता गुरुवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग करेंगे। प्रोगामिंग टीम को बताया गया है कि सलमान शुक्रवार व शनिवार के एपिसोड के लिए आज दोपहर को शूटिंग करेंगे। 
 
वहीं सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो जगह डेंगू का लार्वा मिला है। जिसके बाद बीएमसी टीम ने दवा का छिड़काव करने के साथ ही बाकी जगहों पर भी जांच शुरू कर दी है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन की 'ब्रीद : इनटू द शैडोज सीजन 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज