दिवाली पर फुस्सी बम साबित हुई अजय देवगन की 'थैंक गॉड', दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'थैंक गॉड' दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।
अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' को दिवाली की छुट्टियों का कोई फायदा बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में और भी गिरावट हो गई।
करीब 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'थैंक गॉड' के कलेक्शन में दूसरे दिन 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने दो दिन में टोटल 14.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।
'थैंक गॉड' दिवाली के मौके पर फुस्सी बम साबित हुआ है। ऐसा ही हाल अक्षय की 'राम सेतु' का भी है। दोनों ही फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकामयाब हुई है।
फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन मॉर्डन चित्रगुप्त का किरदार निभाने नजर आ रहे हैं। वह फिल्म में गेम के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। Edited By : Ankit Piplodiya