• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khans out from vicky kaushals film the immortal ashwatthama
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (12:05 IST)

विक्की कौशल की फिल्म से हुई सारा अली खान की छुट्टी!

विक्की कौशल की फिल्म से हुई सारा अली खान की छुट्टी! | sara ali khans out from vicky kaushals film the immortal ashwatthama
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। खबरें आ रही थी कि इस फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं। लेकिन ताजा खबरों के अनुसार अब इस फिल्म से सारा की छुट्टी हो गई है। 
 
बताया जा रहा है कि जब सारा अली खान को इस फिल्म में लिया गया था, तब एक यंग लड़की को कास्ट करना था। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव कर दिया है। इस हिसाब से किसी ऐसी अभिनेत्री को लिया जाना है, जो विक्की कौशल से बड़ी हो। 

 
खबरों के अनुसार मेकर्स ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के नाम पर मुहर लगाई है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म को आदित्य धार निर्देशित करने वाले हैं। 
 
फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में अपनी भूमिका के हिसाब से खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विक्की इस फिल्म के लिए अपना वजन 120 किलो तक बढ़ाएंगे। फिल्म में विक्की महाभारत के महान योद्धा अश्‍वत्थामा का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में अश्वत्थामा को आधुनिक दौर में सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मशहूर निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का निधन, 62 साल की उम्र में ली आखिरी सांस