असम और मणिपुर में डेंगू ने बरपाया कहर, मिले 700 केस व 7 की मौत
गुवाहाटी/ इंफाल। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियां पैर पसारने लगी हैं। असम और मणिपुर में डेंगू के 700 से अधिक मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। असम में सबसे अधिक मामले और 4 मौतें पहाड़ी जिले कार्बी आंगलोंग में हुई हैं। मणिपुर में राज्य के 16 में से 12 जिलों में सबसे ज्यादा मामले और मौतें हुई हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मणिपुर में अब तक डेंगू के 375 मामलों का पता चला है, जो 2019 में दर्ज किए गए 359 मामलों के बाद सबसे अधिक है। इस साल इस बीमारी ने राज्य में 3 लोगों की जान ले ली है और 5 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अधिकारी डॉ. एआर चिश्ती ने कहा कि इस साल जून की शुरुआत में पता चलने के बाद 12 जिलों में ये मामले सामने आए। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बीमारी को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है।
Edited by: Ravindra Gupta