बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Leopard made a bite of a teenager in Tehri
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (16:57 IST)

टिहरी में तेंदुए ने किशोर को बनाया निवाला, 1 किमी दूर जंगल में मिला शव

टिहरी में तेंदुए ने किशोर को बनाया निवाला, 1 किमी दूर जंगल में मिला शव - Leopard made a bite of a teenager in Tehri
नई टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले की घनसाली क्षेत्र के मयकोट गांव में एक आदमखोर तेंदुए ने एक किशोर पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम 6 के करीब हुई जब ​घर लौटते समय अरनव चंद (13) पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल में ले गया।
 
अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किल आई लेकिन वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयासों से अरनव का शव उसके घर से 1 किमी दूर जंगल में रात्रि 2 बजे झाड़ियों से बरामद किया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
 
मौके पर मौजूद वन रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मयकोट गांव की ओर आने वाले रास्ते में झाड़ियां हैं और संभवत: तेंदुए ने उन्हीं में छुपकर घात लगाकर हमला किया होगा। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकडने के लिए गांव में पिंजरा और गश्ती दल तैनात कर दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान में नाबालिग को दिया शादी का झांसा, 6 महीनों के दौरान कई बार किया दुष्कर्म