बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. One crore Rupee fine on miss use of Aadhar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (19:11 IST)

आधार पर बड़ा कदम, दुरुपयोग किया तो जेल और 1 करोड़ का जुर्माना

आधार पर बड़ा कदम, दुरुपयोग किया तो जेल और 1 करोड़ का जुर्माना - One crore Rupee fine on miss use of Aadhar
नई दिल्ली। निजी डाटा के सार्वजनिक होने से रोकने के जरूरी उपायों से लैस और इसके दुरुपयोग पर जेल तथा एक करोड़ रुपए के जुर्माने की व्यवस्था वाला ‘आधार और अन्य विधियां (संशोधन) विधेयक 2019’लोकसभा ने गुरुवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
 
विधि, न्याय, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को विधेयक पर करीब साढ़े चार घंटे चली चर्चा का जवाब देते हुए सदन को आश्वस्त किया कि आधार के डाटा का उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है और इस बारे में सदस्यों की चिंता निराधार है। आधार को सुरक्षित बनाने को लेकर विधेयक में सुरक्षा के विशेष और सभी जरूरी उपाय किए गए हैं।
 
प्रसाद ने कहा कि आधार के इस्तेमाल को अत्यंत सुरक्षित बनाया गया है। इसका डाटा को सार्वजनिक करने पर जेल और 10 हजार रुपए की सजा का प्रावधान है और दुरुपयोग करने की स्थिति में जेल और एक करोड़ रुपए के सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सदस्यों को अपना आधार कार्ड दिखाते हुए कहा कि इसमें सिर्फ नाम है, घर का पता है, फोटो है। इमसें व्यक्ति की जाति या धर्म का उल्लेख तक नहीं है। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है। कोई व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में आधार में संकलित जानकारियों का खुलासा नहीं कर सकता है।
 
उन्होंने कहा कि आधार का खुलासा करने के लिए शर्तें रखी गई हैं और व्यक्ति स्वैच्छिक आधार पर जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए इसके डाटा देख सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह बताना होगा कि किस काम के लिए इस डाटा का खुलासा किया जा रहा है।
 
रविशंकर ने बताया कि भारतीय आधार व्यवस्था की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीकी मंत्री के तौर पर वह विदेश जाते हैं तो कई देशों के लोग आधार से जुड़ी जानकारियों के बारे में उनसे पूछते हैं और अपने देश में इसे लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी प्रतिष्ठित लोग भारत की आधार व्यवस्था की प्रशंसा कर पूरी दुनिया को इसके उपयोग की सलाह दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पूरा देश आधार की प्रशंसा कर रहा है और हर दिन ढाई करोड़ आधार की सत्यता प्रमाणित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आधार की सेवा देने से कहीं कोई इंकार नहीं कर सकता और यदि इसकी सेवा को लेकर किसी तरह का व्यवधान पैदा किया जाता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है। आधार के आंकड़े पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसका कहीं कोई दुरुपयोग नहीं किया जा सकता। इसमें आंख की पुतलियों का ब्योरा है, जिसको किसी भी तरह से बदला नहीं जा सकता है। 
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आधार के कारण देश को बड़ा लाभ हुआ है। इसकी वजह से देश का एक लाख 48 हजार करोड़ रुपए का नुकसान बचा है। इसके इस्तेमाल से 4.23 करोड फर्जी एलपीजी कनेक्शन कटे हैं और 2.98 करोड राशन कार्ड रद्द किए गए हैं।