मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PAN card
Written By
Last Updated : रविवार, 31 मार्च 2019 (22:22 IST)

खुशखबर, आधार नंबर को पैन कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 6 माह और बढ़ी

PAN card। खुशखबर, आधार नंबर को पैन कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 6 माह और 30 सितंबर तक बढ़ी - PAN card
नई दिल्ली। आधार नंबर को पैन कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 6 महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी गई है। इससे पहले यह अवधि 31 मार्च तक ही थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार रात यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
 
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि जो पैन कार्ड 31 मार्च 2019 तक आधार नंबर से नहीं जुड़े (लिंक) होंगे, वे अमान्य हो जाएंगे।
 
विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार ने इस पर विचार करते हुए पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने की अंतिम तिथि 6 महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी है। यह आदेश 1 अप्रैल 2019 से लागू होगा।

गौरतलब है कि आयकर रिटर्न भरने के लिए अपने आधार नंबर को पैन कार्ड से जोड़ना आवश्यक है। ऐसा किए बिना आयकर रिटर्न नहीं भरा जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को उसकी मौत मरने के लिए छोड़ दें, हमें आगे बढ़ना है : मोदी