सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. PAN card SBI banking rules
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (10:25 IST)

सिर्फ 2 मिनट में जानिए 1 दिसंबर से PAN CARD और बैंकिंग नियमों में होने जा रहे हैं बदलाव...

सिर्फ 2 मिनट में जानिए 1 दिसंबर से PAN CARD और बैंकिंग नियमों में होने जा रहे हैं बदलाव... - PAN card SBI banking rules
1 दिसंबर से PAN CARD और नेटबैंकिंग सुविधाओं में कई बदलाव होने जा रहे हैं जिनका आप पर असर पड़ेगा सिर्फ दो मिनट में जानिए क्या है ये बदलाव...
 
पैन कार्ड (PAN CARD) बनवाने के लिए अब आपको अपने पिता का नाम देना अनिवार्य नहीं होगा। नए नियमों के तहत आवेदन में आवेदक के पिता-माता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। आवेदक के माता के सिंगल पैरेंट होने की स्थिति में पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय उन्हें पिता का नाम देना अनिवार्य नहीं होगा। इससे पैन कार्ड बनवाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। नोटिफिकेशन में पैन कार्ड बनवाने के नियमों में बदलाव करते हुए नए नियम की जानकारी दी गई है।
 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) उन ग्राहकों की नेट बैंकिंग सेवा बंद कर देगी, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है। यह सेवा बैंक द्वारा 1 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों से 30 नवंबर तक मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए कहा था।
  
SBI मोबाइल बेस्ट डिजिटल ऐप एसबीआई बडी (SBI Buddy) 1 दिसंबर से बंद करने जा रहा है। अगर आपने इस ऐप में कोई धनराशि छोड़ी हुई है तो उसे तुरंत निकाल लें। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। बैंक ने अब अपना योनो ऐप लांच कर दिया है। इस ऐप में ही लोगों को अब वॉलेट की सुविधा दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
जी-20 : ट्रंप-आबे से मोदी ने की त्रिपक्षीय वार्ता, प्रधानमंत्री ने कहा- जेएआई का मतलब जीत