शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nuh Violence 6 people have died so far, FIR on 41, 116 people arrested
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (11:28 IST)

Nuh Violence: अब तक 6 लोगों की मौत, 41 पर FIR, 116 लोग गिरफ्तार

Nuh Violence: अब तक 6 लोगों की मौत, 41 पर FIR, 116 लोग गिरफ्तार - Nuh Violence 6 people have died so far, FIR on 41, 116 people arrested
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर पूरे देश में दहशत है। इसे लेकर अब राजनीति भी गर्म है। बता दें कि दो समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक हरियाणा के 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिए गया हैं। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।

कहां बंद किया इंटरनेट : हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों के हित को देखते हुए और शांति स्थापित करने के लिए नूंह, फरीदाबाद, पलवल के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना, पटौदी, मानेसर उपमंडल में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। बता दें कि इंटरनेट सेवाओं को 5 अगस्त की रात 12 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान सिर्फ वॉइस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी।

दंगाइयों का डेटा कर रहे स्कैन : जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड के जवानों के परिजनों को नीति के तहत 57-57 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रमित प्रचार करने और दंगाइयों का डाटा एकत्रित कर उसे स्कैन किया जा रहा है। ऐसा करने वालों पर साइबर कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं। अब तक सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड की मदद से 116 लोगों को पकड़ा गया है और 90 लोगों को नामजद किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खत्तर ने जनता से अपील करते हुए लोगों को अफवाहों से सावधान रहने के लिए कहा है।

बता दें कि नूंह में धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी के बाद यहां हिंसा भडकी थी। इस दौरान कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई, जबकि इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
Edited by navin rangiyal