गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. what did chief minister manohar lal khattar on nuh violence that cm mamta banerjee praised
Written By
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (00:22 IST)

Nuh Violence : नूंह हिंसा पर CM मनोहरलाल खट्टर के बयान की ममता बनर्जी ने की तारीफ

Nuh Violence : नूंह हिंसा पर CM मनोहरलाल खट्टर के बयान की ममता बनर्जी ने की तारीफ - what did chief minister manohar lal khattar on nuh violence that cm mamta banerjee praised
Nuh Violence  update : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हरियाणा के अपने समकक्ष और भाजपा नेता मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के इस बयान का बुधवार को स्वागत किया कि हर किसी की सुरक्षा नहीं की जा सकती। मगर बनर्जी ने कहा कि सरकार को जातिवाद या सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
 
बनर्जी ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं की पटकथा भाजपा ने लिखी है और इसका मकसद चुनाव जीतने के लिए लोगों को विभाजित करना है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि मैंने मनोहर लाल खट्टर का बयान देखा है। एक राजनीतिक नेता के तौर पर नहीं बल्कि इस देश के नागरिक के तौर पर मैं उनके बयान की सराहना करूंगी क्योंकि ये सच है कि सरकार हर किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती है।
हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों के मारे जाने के बाद, खट्टर ने बुधवार को कहा कि सरकार के लिए हर नागरिक की रक्षा करना संभव नहीं है।
 
बनर्जी ने कहा कि लेकिन मैं यह भी कहूंगी कि सरकार जातिवाद, पंथवाद या सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा नहीं दे सकती...सांप्रदायिक तनाव इसलिए शुरू हुआ क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने के लिए लोगों को जाति, पंथ और देश के आधार पर बांटने का गंदा खेल खेल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हालांकि लोगों को शांति प्रदान कर सकती है।
बनर्जी ने कहा, “ अगर हम मानसिक रूप से मजबूत हैं व एकजुट हैं और लोगों को नहीं बांटेंगे तो ऐसी चीजें नहीं होंगी। ऐसा नफरत भरे भाषण और उकसावे की वजह से होता है।”
 
बनर्जी ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जिन राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, वहां कोई केंद्रीय दल क्यों नहीं भेजा गया?
rahul gandhi in manipur

भाई को भाई से लड़ाना कैसी देशभक्ति : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के कुछ इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि यह कैसी देशभक्ति है कि नफरत फैलाई जाती है और भाई से भाई को लड़ाया जाता है।
 
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा कि भारत की प्रगति के लिए जरूरी है कि देश में शांति हो।
 
राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत फैलाना, भाई से भाई को लड़ाना कैसी देशभक्ति है? शुरू से कहता रहा हूं कि देश नफरत और गुस्से के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। भारत को प्रगति के लिए शांति की जरूरत है।"
 
उन्होंने कहा कि सभी भारतवासियों से अपील करता हूं कि भाईचारा बनाए रखें, हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा, सिर्फ अपने देश को नुकसान होगा। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Haryana Nuh Violence : सांप्रदायिक हिंसा के बीच हरियाणा सरकार ने दी नूंह में RAF बटालियन के लिए जमीन को मंजूरी