गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NSUI manifesto released for Delhi University Students Union elections
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (23:08 IST)

DUSU Election 2023 : दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI का घोषणा पत्र जारी

DUSU Election 2023 : दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI का घोषणा पत्र जारी - NSUI manifesto released for Delhi University Students Union elections
DUSU Election 2023 : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए एनएसयूआई द्वारा सोमवार को जारी महिला केंद्रित घोषणा पत्र 'हर मेनिफेस्टो' में मासिक धर्म की छुट्टियां, संकट के समय किए गए फोन कॉल के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली बनाने और कॉलेज के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने जैसे वादों को शामिल किया गया है।
 
इसके साथ ही कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन ने 22 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए दो घोषणा पत्र जारी किए हैं। इससे पहले, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शनिवार को 10 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें हिंसा मुक्त परिसर, शिकायत निवारण कक्ष, फीस में कोई वृद्धि नहीं, सभी के लिए छात्रावास, मुफ्त मेट्रो पास, 24 घंटे उपलब्धता वाला एक पुस्तकालय, परिसर में रेलवे आरक्षण काउंटर, सक्रिय प्लेसमेंट सेल, मुफ्त वाईफाई और बेहतर बुनियादी ढांचा जैसे मुद्दे शामिल हैं।
 
एनएसयूआई ने कहा कि महिला केंद्रित ‘हर मेनिफेस्टो’ छात्राओं को उत्पीड़न, नैतिकता के ठेकेदारों से बचाने तथा साइबर-अपराध के जरिए धमकाने के मामलों में कानूनी सहायता का भी वादा किया गया है। एनएसयूआई ने बीते शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसके तहत विधि अंतिम वर्ष के छात्र हितेश गुलिया को डूसू अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
 
अभी दहिया को एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। वह बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। एनएसयूआई की तरफ से 24 वर्षीय यक्षणा शर्मा सचिव पद की उम्मीदवार होंगी। वह ‘कैंपस लॉ सेंटर’ में विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं।
 
शुभम कुमार चौधरी एनएसयूआई के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार होंगे। वह भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। डूसू के चुनाव चार वर्ष के अंतराल के बाद 22 सितंबर को हो रहे हैं। इससे पहले 2019 में चुनाव हुए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-नेपाल सीमा पर कुख्यात गैंगस्टर दीपक सिसोदिया गिरफ्तार