मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Students police used mild force in Rajasthan University
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (15:53 IST)

राजस्थान विवि में छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, 16 हिरासत में

राजस्थान विवि में छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, 16 हिरासत में - Students police used mild force in Rajasthan University
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में यहां बुधवार को सिंडिकेट बैठक के दौरान हंगामा कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और 16 लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बैठक के दौरान छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने हंगामा किया जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
 
उन्होंने बताया कि कुलपति सचिवालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य मौजूद थे, जो विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रहित में काम न करने का आरोप लगा रहे थे। यादव के अनुसार पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में एनएसयूआई के 9 और एबीवीपी के 7 सदस्यों को हिरासत में लिया है तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि बैठक समाप्त होने के बाद उन्हें अपनी बात रखने की अनुमति दी जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी महंगी पड़ी, अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज