शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NSUI protests against Rahul Gandhi's disqualification
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (16:34 IST)

राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन - NSUI protests against Rahul Gandhi's disqualification
नई दिल्ली। कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन 'नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया' (एनएसयूआई) ने लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को 'अयोग्य' ठहराए जाने के खिलाफ गुरुवार को मध्य दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और एक 'डमी अर्थी' (जिस पर 'लोकतंत्र की अर्थी' लिखा हुआ था) लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
 
दिल्ली एनएसयूआई के अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने कहा कि आज हमने गांधी की अयोग्यता के खिलाफ 'शव यात्रा' निकाली है। राहुल गांधी, जनता द्वारा संसद सदस्य के रूप में चुने गए थे। भाजपा नीत केंद्र सरकार उन लोगों को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी को 2019 के एक आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराया था जिसके बाद उन्हें पिछले सप्ताह लोकसभा की सदस्यता से 'अयोग्य' घोषित कर दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से बड़ा हादसा, 13 लोगों की मौत