गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Notice to Nupur Sharma in controversial remark case
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2022 (16:12 IST)

Prophet Controversy : विवादित टिप्‍पणी मामले में नूपुर शर्मा को नोटिस, 20 जून को कोलकाता पुलिस करेगी पूछताछ

Prophet Controversy : विवादित टिप्‍पणी मामले में नूपुर शर्मा को नोटिस, 20 जून को कोलकाता पुलिस करेगी पूछताछ - Notice to Nupur Sharma in controversial remark case
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। टेलीविजन पर एक बहस कार्यक्रम के दौरान की गई शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहैल ने भी शर्मा की टिप्पणी को लेकर कोंटाई पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वैश्विक रुख से सोना 321 रुपए टूटा, चांदी में भी रही 874 रुपए की गिरावट