शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NFS network, NPCI, bank ATM network
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (20:10 IST)

एनएफएस नेटवर्क से जुड़े 100 बैंक

एनएफएस नेटवर्क से जुड़े 100 बैंक - NFS network, NPCI, bank ATM network
मुंबई। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को कहा कि 100 बैंक नेशनल फिनांशल स्विच (एनएफएस) नेटवर्क से प्रत्यक्ष सदस्य के रूप में जुड़े हैं।
एनएफएस देश में सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क है और यह 95 प्रतिशत से अधिक घरेलू इंटरबैंक एटीएम लेनदेन का प्रबंधन करता है।
 
एनपीसीआई ने एक बयान में कहा है, आज तक एनएफएस में 745 सदस्य हैं जिनमें से 100 प्रत्यक्ष सदस्य व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित 645 उप-सदस्य हैं। नेटवर्क में 2,30,000 एटीएम हैं।
 
इस नेटवर्क के प्रत्यक्ष सदस्य वही हैं जो कि एनपीसीआई में क्लीयरिंग और सैटलमेंट में सीधे भाग लेते हैं। जो बैंक सीधे सदस्य हैं वह प्रायोजक बैंक के रूप में भी काम कर सकते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी को पछाड़कर ट्रम्प बने टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर'