गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. News of note looting after cricketer Rishabh Pant accident turns out to be fake
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (18:55 IST)

क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्‍सीडेंट के बाद नोट लूटने वाली खबर निकली फर्जी

Rishabh Pant
शुक्रवार को ऋषभ पंत की कार का मंगलौर में एनएच 58 पर एक्‍सीडेंट हो गया। इस हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे के बाद कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। खबर आ रही थी कि ऋषभ पंत की मार में 5 से 6 लाख रुपए भी थे, ऐसे में हादसे के बाद लोग उनकी मदद करने की बजाए सडक पर बिखरे नोट लूटने में व्‍यस्‍त थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ न्‍यूज वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।

लेकिन अब ये वायरल संदेश और खबरें महज अफवाह साबित हो रहे हैं। अब सामने आया है कि ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा था कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया। दिनभर कई वेबसाइट ने इस बात का दावा किया, लेकिन अब हरिद्वार पुलिस ने उक्त तथ्यों का खंडन कर इसे महज अफवाह बताया है।

घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास से पूर्ण जानकारी लेने के बाद बताया कि इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई है, जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ पंत ने बताया था कि ‘एक बैग’ के अलावा उनका सारा सामान गाड़ी में जल गया है।

वहीं, हरिद्वार पुलिस के मुताबिक सूटकेस के अलावा मौके से मिला नगदी,  ब्रेसलेट व सोने चेन को ऋषभ पंत की माता को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सौंप दिया गया था। यानी दिनभर से कुछ मीडिया संस्‍थानों द्वारा यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी कि लोगों ने ऋषभ पंत का सामान लूट लिया।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Year Ender 2022 : एमवीए की सरकार गिरी, 2022 में गर्माई महाराष्ट्र की सियासत