• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Urvashi Rautela reportedly post on instagram for rishbh pant who injured in accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (16:03 IST)

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट तो उर्वशी रौटेला ने लिखा प्रेयरिंग और पोस्ट किया दिल का इमोजी

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट तो उर्वशी रौटेला ने लिखा प्रेयरिंग और पोस्ट किया दिल का इमोजी | Urvashi Rautela reportedly post on instagram for rishbh pant who injured in accident
ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है और इस समय वे अस्पताल में भर्ती हैं। उनके तमाम प्रशंसक दुआ कर रहे हैं कि ऋषभ जल्दी से ठीक होकर फिर मैदान में लौटे और भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलें। दुआ और प्रार्थना करने वालों में अभिनेत्री उर्वशी रौटेला भी मौजूद हैं। 
 
ऋषभ और उर्वशी के बीच कैसा रिश्ता रहा है ये सभी जानते हैं। उर्वशी इशारों में बात करती रहीं और ऋषभ ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिए। 
 
 
अब उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन लिखा है- प्रेंयिंग (प्रार्थना जारी है)। हैशटेग में #Love लिखा है और दिल का इमोजी का इस्तेमाल किया है। नाम किसी का नहीं लिखा है। 


 
लेकिन समझने वाले तो समझ गए हैं कि यह पोस्ट किसके लिए की गई है। नीचे कुछ यूजर्स ने लिखा भी है कि उर्वशी की यह पोस्ट ऋषभ पंत के लिए है। 
 
गौरतलब है कि ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई तब वे खुद कार चला रहे थे। लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ को झपकी लगने की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ है। फिलहाल ऋषभ की स्थिति ठीक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
ये है मजेदार Whatsapp Jyotish : जानिए आप कहां फिट होते हैं?