• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. neeraj chopra in advertisement, gold medal neerja chopra, neerja chopra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (17:17 IST)

अब ‘गोल्‍डन ब्‍वॉय’ नीरज चोपड़ा ने विज्ञापन से जीता दिल, ये सेलिब्रेटीज कर रहे तारीफ

अब ‘गोल्‍डन ब्‍वॉय’ नीरज चोपड़ा ने विज्ञापन से जीता दिल, ये सेलिब्रेटीज कर रहे तारीफ - neeraj chopra in advertisement, gold medal neerja chopra, neerja chopra
एथलीट, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, युवा आइकन और अब एक अभिनेता भी। यह है गोल्‍डन ब्‍वॉय नीरज चोपड़ा का अब तक का सफर। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के बाद अब इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है।

इस बार, यह उनके मैदान पर कौशल के लिए नहीं, बल्कि उनके विज्ञापन में एक्‍टिंग के लिए है। नीरज चोपड़ा ने क्रेडिट कार्ड प्रबंधन मंच के लिए एक विज्ञापन में अभिनय किया है, और अपने अभिनय से लाखों लोगों को प्रभावित किया है।

क्रेड वही मंच है, जिसने राहुल द्रविड़ को "इंदिरानगर का गुंडा" और जैकी श्रॉफ को एक ज़ुम्बा प्रशिक्षक में बदल दिया- लेकिन भाला स्टार नीरज चोपड़ा अभिनीत विज्ञापन उन्हें एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग अवतार में दिखाता है।

लोगों को हैरान कर देने वाले इस विज्ञापन के वायरल होते ही ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जिसमें नीरज एक पत्रकार, एक कैशियर, एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, एक फिल्म निर्माता और समान उत्साह के साथ एक महत्वाकांक्षी भाला फेंकने वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विज्ञापन देखने के बाद नीरज की जमकर तारीफ की। एक्टर ने विज्ञापन शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- लोग बायोपिक की बात कर रहे हैं, लेकिन आपने तो एक्टिंग डेब्यू ही कर लिया!
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी विज्ञापन और उसके स्टार की तारीफ की है। फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने ओलंपियन की खुद पर हंसने की क्षमता की सराहना की।
ये भी पढ़ें
ग्वालियर में सिंधिया के स्वागत के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, 8 मंत्रियों ने संभाला मोर्चा