शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopras chai photo is winning the internet
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (16:25 IST)

चाय रोटी से नीरज चोपड़ा ने किया टेंशन दूर, फोटो पर आए ऐसे कमेंट्स

चाय रोटी से नीरज चोपड़ा ने किया टेंशन दूर, फोटो पर आए ऐसे कमेंट्स - Neeraj Chopras chai photo is winning the internet
 
भारत के लिए टोक्यो में ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को जबसे उनके फैंस ने जानना शुरु किया है तब से पता चला है कि वह दिल से एकदम देसी है। हाल ही में ट्विटर पर उनकी अपलोड की गई फोटो इस बात की गवाह है।
नीरज चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो डाली थी। उसके कैप्शन में लिखा था- खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय। इसके बाद उनके फैंस ने उनके इस अंदाज पर काफी ट्वीट किए।
नीरज हिंदी में ही बात करते हैं

हाल ही में एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी मीडिया हाउस की पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा था कि वह हिंदी में ही सवाल का जवाब क्यों देते हैं। तो उन्होंने कहा था कि वह गांव के लड़के हैं और उनके परिवार का पूरा परिवेश गांव का है।

ऐसे में अगर वह कोई इंटर्वयू देखें तो उनके परिवार और आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को समझ आना चाहिए कि मैं क्या कह रहा हूं। अगर मैं अपने ही लोगों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाउं तो फिर मेरे बोलने का क्या मतलब है।
ये भी पढ़ें
20 लाख के अय्यर जिन्होंने कोहली के गेंदबाजों की हालत टाइट की, होते IIT या IIM पासआउट