गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (18:23 IST)

NCP नेता पवार की अमित शाह से मुलाकात, एथेनॉल मिश्रण से संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा

SharadPawar
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और चीनी के मूल्य तथा पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

 
पवार के साथ राज्य सहकारी चीनी मिल संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर और रायगढ़ से राकांपा सांसद भी थे। शाह से मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने उत्पादन की लागत से भी कम चीनी के वर्तमान बिक्री मूल्य को लेकर चर्चा की और सरकार से इस पर गौर करने का अनुरोध किया।

 
पूर्व कृषिमंत्री पवार ने कहा कि उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाने की जरूरत पर भी बातचीत की। राकांपा प्रमुख ने कहा कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे चीनी क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने दी लोकसभा में जानकारी, 3 वर्षों में Cyber crimes के 93 हजार से अधिक मामले दर्ज