• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyber crime
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (18:35 IST)

सरकार ने दी लोकसभा में जानकारी, 3 वर्षों में Cyber crimes के 93 हजार से अधिक मामले दर्ज

सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी, 3 वर्षों में Cyber crimes के 93 हजार से अधिक मामले दर्ज | cyber crime
प्रमुख बिंदु
 
3 वर्षों में Cyber crimes के 93 हजार से अधिक मामले
 
सरकार ने दी लोकसभा में जानकारी
 
साइबर आतंकवाद के 46 मामले दर्ज
 
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2017 से 2019 के दौरान देश में साइबर अपराध के 93,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

 
उन्होंने बताया कि 2017-19 के दौरान ही देश में साइबर आतंकवाद के 46 मामले दर्ज किए गए और इन मामलों में सूचना प्रौद्योगिक कानून की धारा 66एफ के तहत प्राथमिकियां दर्ज की गईं। मंत्री कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार 2017 में साइबर अपराध के 21,796, साल 2018 में 27,248 और 2019 में 44,546 मामले दर्ज किए गए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर चला Justice For Delhi Cantt Girl, केजरीवाल जाएंगे परिवार से मिलने, श्मशान घाट में क्रिया करने वाले पर मासूम के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या का है आरोप