• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mayor of Katihar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (00:14 IST)

बिहार में बेलगाम अपराधी, कटिहार के महापौर की गोली मारकर हत्या

बिहार में बेलगाम अपराधी, कटिहार के महापौर की गोली मारकर हत्या | Mayor of Katihar
भागलपुर। गुरुवार की देर रात बिहार के कटिहार में एक बड़ी वारदात हुई। बाइक सवार 3 अपराधियों ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें 3 गोलियां मारी गईं। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए।

 
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। हत्याकांड से इलाके में सनसनी का माहौल है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है और इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है।
 
पुलिस को हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पासवान के जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से भी जुड़े होने को लेकर पुलिस इस‍ बिंदु पर भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
Covid 19: 3 राज्यों में बढ़ा संक्रमण का प्रकोप, महाराष्ट्र में 7242, कर्नाटक में 2052 और तेलंगाना में 623 नए मामले