• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi remembered Manipur, congratulated it on its Statehood Day
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (23:35 IST)

नरेन्द्र मोदी को याद आया मणिपुर, स्थापना दिवस पर दी बधाई

PM modi in delhi
Modi congratulates Manipur on its Statehood Day: जातीय हिंसा में झुलसे मणिपुर की आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को याद आ ही गई। उन्होंने मणिपुर के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि भारत के विकास में मणिपुर के लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका पर हमें अविश्वसनीय रूप से गर्व है। मणिपुर की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री वहां एक बार भी नहीं गए हैं। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे की मांग कर रहा है। 
मुख्‍यमंत्री ने दी बधाई : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मंगलवार को लोगों से राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मणिपुर के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। 21 जनवरी 1976 को मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हुआ था। 
 
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि 1972 में मणिपुर ने आज ही के दिन भारतीय संघ में पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल किया जो हमारे इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर अपने इस खूबसूरत राज्य के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लेते हैं।
 
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्वोत्तर रा़ज्य पिछले काफी समय से जातीय हिंसा झेल रहा है। मई 2023 से ही पूर्वोत्तर राज्य में जारी जातीय हिंसा में अबतक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। मणिपुर स्थापना दिवस के अवसर पर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
 
क्या कहा कांग्रेस ने : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मणिपुर के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बधाई को एक पाखंड करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को गृहमंत्री अमित शाह को 'आउटसोर्स' कर दिया है तथा अपनी जिम्मेदारी का त्याग कर दिया है। रमेश ने यह भी कहा कि यदि मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री के मन में जरा भी चिंता है तो उन्हें राज्य का दौरा करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा शुल्क बढ़ाया तो भारत को क्या करना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट्स की राय