मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi issued statement on his 3 country visit
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 25 मई 2023 (11:40 IST)

मोदी ने अपनी 3 देशों की यात्रा पर कहा, अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया

मोदी ने अपनी 3 देशों की यात्रा पर कहा, अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया - Narendra Modi issued statement on his 3 country visit
Foreign visit of Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के 3 देशों की यात्रा से लौटने पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मोदी ने कहा कि मैं जितने भी नेताओं से मिला और जिन सभी हस्तियों से मैंने बात की वे मंत्रमुग्ध थे और जितनी कुशलता के साथ भारत जी20 (G20) की अध्यक्षता कर रहा है उसके लिए उन्होंने भारत की सराहना की। यह सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है।
 
प्रधानमंत्री सबसे पहले जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए। इसके बाद वे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा उस हिन्द-प्रशांत देश की यह पहली यात्रा थी। मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के आमंत्रण पर सिडनी की यात्रा भी की।
 
मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया। आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं लोगों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अन्य देशों को टीके देने के फैसले पर सवाल उठाए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि याद रखें, यह बुद्ध की भूमि है, यह गांधी की भूमि है। हम अपने दुश्मनों की भी फिक्र करते हैं, हम करुणा से भरे लोग हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया, भारत की कहानी सुनने के लिए उत्सुक है और भारतीयों को कभी भी अपनी महान संस्कृति तथा परंपराओं के बारे में बात करते हुए गुलाम मानसिकता नहीं रखनी चाहिए बल्कि साहस के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। मोदी ने कहा कि दुनिया उनकी इस बात से सहमत है कि देश के धार्मिक स्थल पर कोई भी हमला स्वीकार्य नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर में भगवा लव ट्रैप के आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले पर सरकार सख्त, CCTV खंगाल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश