गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Derogatory remarks against Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 25 मई 2023 (00:56 IST)

PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, BJP ने की अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग

Adhir Ranjan Chaudhary
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित असंसदीय टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है।

चौधरी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला करने के बाद लोगों ने उनसे संपर्क किया था और पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी विवेक खो बैठे हैं।

चौधरी ने कहा, मैंने निजी तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े। लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन करेंसी नोटों को बंद क्यों किया और क्या यह एक सही फैसला था।

भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हालांकि कहा, हम प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की निंदा करते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ये टिप्पणियां हताशा और भय को दर्शाती हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों में हार की आशंका से कांग्रेस भयभीत है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनौतियों को चुनौती देना मेरा स्वभाव, भारत लौटते ही गरजे PM मोदी, हुआ ग्रैंड वेलकम