मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Government strict on distribution of objectionable pamphlets of saffron love trap in Indore
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2023 (11:41 IST)

इंदौर में भगवा लव ट्रैप के आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले पर सरकार सख्त, CCTV खंगाल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

इंदौर में भगवा लव ट्रैप के आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले पर सरकार सख्त, CCTV खंगाल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश - Government strict on distribution of objectionable pamphlets of saffron love trap in Indore
समुदाय की पुष्टि का आइकॉन
Indore crime news: इंदौर में आपत्तिजनक पर्चे बंटने के मामले को लेकर सरकार सख्त हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए रावजी बार इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए है। वहीं गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने विवादित पर्चा बांटने के मामले में आईपीसी की धारा 153-A के तहत केस दर्ज कर लिया  है।
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर में विवादित पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने 153-A के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं, जिन लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इंदौर के रावजी बाजार इलाके में मुस्लिम क्षेत्र में कुछ लोगों ने विवादित पर्चे बांटे हैं। 'भगवा लव ट्रैप' नाम से बांटे गए विवादित पर्चों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा गया है कि  आरएसएस और बजरंग दल हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर बनाना चाहते हैं।

वहीं आपत्तिजनक पर्चे बांटने के मामले लेकर हिंदू संगठनों ने अपना तीखा विरोध दर्ज कराया है।  इंदौर के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार सिंह के मुताबिक रावजी बाजार क्षेत्र में कुछ लोग पर्चे बांट रहे थे, जिसमें कुछ संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 153 के तहत मामले को विवेचना में लिया है।
 
ये भी पढ़ें
शायर मुनव्वर राना वेंटिलेटर पर, हालत नाजुक