Indore News : मुर्गे की बांग से गड़बड़ाई नींद, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पड़ोसी
इंदौर। Indore News एक वक्त मुर्गे की बांग भोर होने का संदेश देती थी और लोग नींद से जाग जाया करते थे, लेकिन आज मुर्गे की बांग लोगों को परेशानी पहुंचाती है और मामला थाने तक पहुंच जाता है। इंदौर में जब एक पड़ोसी के मुर्गे की बांग से सुनकर नींद से जागे डॉक्टर साहब मुर्गे और उसके मालिक की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। डॉक्टर साहब ने पुलिस से अपील की कि इस समस्या का निवारण कराया जाए, इस पर पुलिस द्वारा थाने बुलाकर समझाइश दी गई, तब जाकर मामला शांत हुआ।
खबरों के मुताबिक शहर के सिल्वर एंक्लेव निवासी डॉ. आलोक मोदी की शिकायत पर पड़ोसी वंदना विजयन के खिलाफ पुलिस ने धारा 138 के तहत पब्लिक न्यूसेंस की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसे समझाइश के लिए थाने बुलाया।
महिला वंदना विजयन ने अपने घर पर सिर्फ मुर्गे ही नहीं पाले हैं, बल्कि चार कुत्ते भी रखे हैं। डॉक्टर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि देर रात हॉस्पिटल से घर लौटते हैं। बड़ी मुश्किल से उन्हें नींद आती है और तड़के ही पड़ोसी के घर में पले मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं। इससे उनकी नींद में खलल होता है।