गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. student burnt female principal in simrol indore condition critical
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (21:35 IST)

Indore : फेल होने से नाराज छात्र ने प्रिंसीपल को पेट्रोल डालकर जलाया

Indore : फेल होने से नाराज छात्र ने प्रिंसीपल को पेट्रोल डालकर जलाया - student burnt female principal in simrol indore condition critical
इंदौर। इंदौर के समीप ग्राम सिमरोल में अपराध का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर महिला प्रिंसिपल को ही जला दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रिंसीपल की हालत गंभीर है। उन्हें चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रिंसीपल 70-80 फीसद जली है। पूर्व छात्र भी 20 प्रतिशत झुलसा है। पुलिस ने आरोपित छात्र को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक मामला सिमरोल स्थित बीएम कॉलेज का है।

पूर्व छात्र नागदा निवासी आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर फार्मेसी डिपार्टमेंट की प्रिंसीपल आनंद नगर निवासी विमुक्ता शर्मा को जला दिया। खबरों के अनुसार कोरोनाकाल के समय आशुतोष को फेल कर दिया गया था। इससे वह काफी गुस्से में था।
ये भी पढ़ें
असम : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की कथित तौर पर पति और सास की हत्या, शव के टुकड़ों को फ्रिज में छिपाया- पुलिस