शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. earthquake in indore
Written By
Last Updated : रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (18:57 IST)

इंदौर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 मापी गई

इंदौर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 मापी गई - earthquake in indore
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई।
 
भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 54 मिनट में महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप से किसी के हताहत होने और नुकसान की खबर नहीं है। 
 
कई लोगों ने भूकंप की वजह से अचानक बेड सहित घरों में रखे सामान हिलने की बात कही। दहशत के मारे लोग घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए। हालांकि कुछ ही देर में सबकुछ सामान्य हो गया। मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आज दोपहर भूकंप के झटके आए। हालांकि यह महसूस नहीं किया गया और न ही इससे जानमाल का कोई नुकसान हुआ।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3़ 0 रही। भूकंप दोपहर 12़ 54 बजे आया। इसका केन्द्र धार जिले में बताया जा रहा है, जो जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के 6 जिले धार, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, झाबुआ और खरगोन प्रभावित हुए। इसकी तीव्रता कम होने के चलते इन जिलों में झटके महसूस नहीं किए गए और न ही किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान हुआ है। Edited by : Nrapendra Gupta