मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mass marriage of 125 couples in Bageshwar Dham
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (23:08 IST)

MP: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया आशीर्वाद

Shivraj Singh Chouhan
छतरपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बागेश्वर धाम में धार्मिक गुरु धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 125 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। शास्त्री, भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' में बदलने के वास्ते प्रार्थना करने के लिए एक 'यज्ञ' भी आयोजित कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा भी समारोह में शामिल हुए।
 
इस हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने भी गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम का दौरा किया था और शास्त्री से मुलाकात की थी। चौहान ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि उनके मन में साधुओं के प्रति अपार सम्मान है और वंचित पृष्ठभूमि के जोड़ों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से उन्हें खुशी हुई। प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा भी समारोह में शामिल हुए।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई हंपबैक व्हेल कम गा रही हैं और अधिक लड़ रही है...