• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. shiv jyoti arpanam new world record made in ujjain the city of mahakal illuminated with 18 lakh 82 thousand lamps
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (12:16 IST)

शिवरात्रि पर उज्जैन में बना एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड, महाकाल के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

शिवरात्रि पर उज्जैन में बना एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड, महाकाल के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु - shiv jyoti arpanam new world record made in ujjain the city of mahakal illuminated with 18 lakh 82 thousand lamps
उज्जैन। शिवरात्रि पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां एक तरफ बाबा भोले के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं दूसरी ओर क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इससे पूर्व अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड बना था।
शिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, वहीं उज्जैन में महाकाल मंदिर में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया। इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया गया है। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, मंत्री, सांसद एवं विधायकों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस रिकॉर्ड को बनाने पर उज्जैन के वासियों को बधाई भी दी।

कोविड के बाद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : कोविड-19 की वजह से गत दो साल तक से सादे तरीके से मनाई जा रही महाशिवरात्रि इस बार पूरे हर्षोल्लास से मनाई गई और शनिवार को पूरे देश के शिव मंदिरों में भक्तों का रेला देखने को मिला। गत दो सालों की तरह इस बार कोविड-19 संबंध प्रतिबंध नहीं थे जिसकी वजह से कई मंदिरों में पिछले साल के मुकाबले अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।
 
वाराणसी में जी-20 की थीम पर बारात : वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने कतार लगाकर दर्शन-पूजन किया। काशी विश्वनाथ के दर्शन को शुक्रवार रात आठ बजे से ही शिव भक्तों की कतार लग गयी थी।
 
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि दोपहर तक पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके थे और अभी भीड़ दर्शन के लिए कतार में लगी हुई है।
 
इस बार बाबा विश्वनाथ की बारात जी-20 की ‘थीम’ पर निकाली जा रही है। शिव बारात के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार शिव बारात में शामिल होने वाले बाराती जी-20 में शामिल होने वाले मेहमानों के मुखौटे पहन कर बारात में शामिल हुए हैं।
 
सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई यह बारात 18 घंटे तक चलने वाली है। इसका समापन आधी रात को जयमाला समारोह के साथ होगा। Edited By : Sudhir Sharma