गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sydney Harbor Bridge and Opera House lit up with tricolor to welcome Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2023 (17:54 IST)

मोदी के स्वागत में 'तिरंगा' रंगों से जगमगाए सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस

मोदी के स्वागत में 'तिरंगा' रंगों से जगमगाए सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस - Sydney Harbor Bridge and Opera House lit up with tricolor to welcome Modi
सिडनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वागत के लिए सिडनी हार्बर ब्रिज (Sydney Harbor Bridge) और ओपेरा हाउस को भारतीय तिरंगे के रंगों से जगमगाया गया। मोदी ने बुधवार को इन प्रतिष्ठित ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भी थे।
 
सिडनी हार्बर ब्रिज दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्मित चाप सेतु (आर्क ब्रिज) के तौर पर प्रसिद्ध है। यह सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से नॉर्थ शोर तक फैला हुआ पुल है। यह सिडनी ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर ब्रिज के आसपास के क्षेत्र का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है।
 
ओपेरा हाउस सिडनी का सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। यह एक बहुउद्देशीय प्रदर्शन कला प्रतिष्ठान है। भवन में रेस्तरां और एक पेशेवर रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है। 2007 में ओपेरा हाउस को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया था।
 
इन दोनों स्थलों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से जगमग किए जाने से एक दिन पहले मंगलवार रात वेस्टर्न सिडनी में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में 21 हजार लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मोदी के साथ अल्बनीज भी थे।
 
मोदी और अल्बनीज ने द्विपक्षीय चर्चा के लिए बुधवार को सिडनी में मुलाकात भी की, जिससे दोनों देशों के बीच मित्रता और प्रगाढ़ हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत