सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai police detain TV actress arrest politician in connection with diamond merchants brutal murder
Written By
Last Updated : रविवार, 9 दिसंबर 2018 (18:14 IST)

हीरा व्यापारी की मर्डर मिस्ट्री, क्यों आया 'गोपी बहू' देबोलीना भट्टाचार्य का नाम, जानिए पूरा मामला

हीरा व्यापारी की मर्डर मिस्ट्री, क्यों आया 'गोपी बहू' देबोलीना भट्टाचार्य का नाम, जानिए पूरा मामला - Mumbai police detain TV actress arrest politician in connection with diamond merchants brutal murder
मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहने वाले हीरा व्यापारी की मौत के सिलसिले में पुलिस टीवी अभिनेत्री देबोलीना भट्टाचार्य से पूछताछ की है। देबोलीना ने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाया जिसे बहुत पसंद किया गया था।
 
 
क्या है पूरा मामला : हीरा व्यापारी का मृत शरीर नवी मुंबई के पनवेल इलाके में मिला था। खबरों के अनुसार हीरा व्यापारी राजेश्वर किशोर उदानी 28 नवंबर को कुछ घंटों बाद लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन जब वे अगले दिन सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 'साथ निभाना साथिया' के अतिरिक्त अलावा देबोलीना 'संवारे सबके सपने' 'प्रीतो और लाल इश्क' में दिख चुकी हैं।
 
पंत नगर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस को व्यापारी की कार ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मिली थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच से पुलिस को पता चला कि राजेश्वर मुंबई से दूसरी कार में सवार होकर नवी मुंबई की ओर गए थे।
 
पुलिस ने जब राजेश्वर की कॉल डिटेल्स की जांच की तो कुछ निश्चित नंबर्स के बारे में पता चला जिन पर उनकी नियमित तौर पर बातचीत होती थी। इनमें से कुछ नंबर मुंबई से नवी मुंबई और रायगढ़ की डांस बार गर्ल्स के नंबर थे। इन्हीं देबोलिना का नंबर भी पुलिस को मिला इसीलिए देबोलीना से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस व्यापारी का मृत शरीर मिलने के बाद हत्या के साथ अपहरण के एंगल से भी जांच कर रही है। नंबर मिलने के बाद देबोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने हीरा कारोबारी की मौत के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
 
बाद में करूंगी खुलासा : एक टीवी चैनल से बातचीत में देबोलीना ने कहा कि वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामला का खुलासा करेंगी। मेरे वकील ने अभी कुछ भी बयान देने से मना किया है। 
(Photo Courtesy: instagram)
ये भी पढ़ें
चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली वर्ष के अंत में व्हाइट हाउस से होंगे रुखसत