• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Diamond merchant savji dholakia gifts mercedes benz gls-350 d car to three employees
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (10:38 IST)

हीरा व्यापारी ने कर्मचारियों को दिया ईमानदारी का तोहफा, दी एक करोड़ की मर्सिडीज

Diamond trader Savji Dholakia
गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को करोड़ों का तोहफा दिया है। सावजी ढोलकिया ने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी पर खुश होकर अपने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज बेंज कारें गिफ्ट की हैं।


हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन ढोलकिया इस बार अपने तीन कर्मचारियों को (जिन्होंने नौकरी के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं) मर्सिडीज बेंज दी है। इन कर्मचारियों को कार की चाबियां गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीं।

एक करोड़ रुपए की जीएल फॉर्मेटिक मॉडल वाली कारें बतौर सरप्राइज गिफ्ट दी गई हैं। निलेश जाड़ा (40), मुकेश चांदपारा (38) और महेश चांदपारा (43) शुरुआती दौर में कंपनी में शामिल हुए थे और प्रबंधन समेत कई विभागों की देखभाल कर चुके हैं। यह उपहार इन तीनों को दिया जाना है।

ढोलकिया ने बताया कि 'ये तीनों जब कंपनी में आए थे तो इनकी उम्र करीब 13 से 15 वर्ष की थी। इन्होंने सीखने की शुरुआत डायमंड कटिंग और उसे पॉलिश करने से की थी। अब ये अपने काम में महारथी ही नहीं, बल्कि बहुत वरिष्ठ भी हैं और हमारी कंपनी के भरोसेमंद लोगों में से हैं।

कार मिलने पर क्या बोले कर्मचारी : मर्सीडीज की चाबियां मिलने के बाद कर्मचारी निलेश जाड़ा ने कहा कि 'यह उपहार इस बात का सर्टिफिकेट है कि मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं। जब आप अपना काम ईमानदारी और शिद्दत के साथ करते हैं तो आपको एक बेहतर परिणाम मिलता है और यह इस बात का उदाहरण है। फिलहाल इनोवा से चलने वाले जाड़ा ने कहा कि मेरे मालिक देने पर यकीन करते हैं न कि कुछ पाने में।

दीपावली पर बोनस में दिए थे फ्लैट्‍स और कार : सावजी ढोलकिया उस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2014 में दिवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे। उन्‍होंने 2016 में दिवाली से पहले कर्मचारियों में 1260 कारें और 400 फ्लैट बांटे थे। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स में करीब 5500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर छह हजार करोड़ रुपए का है।
चित्र सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
भाजपा के खिलाफ अकेले पड़ी कांग्रेस! सपा और गोंडवाना पार्टी ने किया गठबंधन, बसपा को भी साथ लेने की कोशिश