• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chhattisgarh Ajit Jogi
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (21:58 IST)

छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी का बड़ा चुनावी दांव, सरकार बनी तो देंगे ये तोहफा

छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी का बड़ा चुनावी दांव, सरकार बनी तो देंगे ये तोहफा - Chhattisgarh Ajit Jogi
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभाचुनाव से पहले राजनीतिक दल हर वोट बैंक को साधने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए युवा वोटर छत्तीसगढ़ में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। इसी युवा वोटर को रिझाने के लिए हर पार्टी अपना अपना दांव चल रही है। कांग्रेस पार्टी युवाओं को साधने के लिए बेरोजगारों से फॉर्म भरवा रही है तो वहीं भाजपा ने युवाओं साधने के लिए इन्हें  मिलेनियम वोटर का नाम दिया है।
 
राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने युवाओं को रिझाने के लिए 'मास्टर स्ट्रोक' खेला है। पार्टी ने युवाओं को रिझाने के लिए रायपुर में युवा रोजगार महासम्मेलन किया। 'तुम मुझे सत्ता दो, मैं तुम्हें भत्ता दूंगा' के नारे का साथ हुए सम्मेलन में पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार आने पर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
 
पार्टी मैट्रिक पास युवाओं को 1001 रुपए,ग्रेजुएट युवा को 1501 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएट को 2001 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देगी। इसके साथ ही अजीत जोगी ने कहा सरकार बनने पर पार्टी युवाओं को रोजगार देगी, जिसके लिए पार्टी बेरोजगारों के लिए एक नंबर जारी किया है जिस पर मिसकॉल कर युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 
 
इस मौके पर अजीत जोगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बनने पर बेटी के जन्म पर उसके खाते में एक लाख रुपए किए जाएंगे, जिससे बेटी की शादी के समय 10 लाख रुपए मिल सकेंगे।